जुबिली न्यूज डेस्क
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है कि उन्हें दुख है कि किसान सिर्फ कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हैं, जबकि इसके फायदों पर चर्चा भी नहीं करते हैं। नरेंद्र तोमर ने कहा कि कोई अदृश्य ताकत है जो चाहती है कि ये मसला हल नहीं हो। जब कृषि मंत्री से उन ताकतों का नाम पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा. नरेंद्र तोमर ने कहा कि बातचीत के अगले ही दिन किसानों का सुर बदल जाता है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि ये कानून पहले ही बन जाना चाहिए था। हर अच्छे काम में बाधा आती है। फिलहाल कृषि कानून पर रोक है। हमें सभी के हित में काम करना है। किसान संगठनों को एमएसपी पर कमेटी का प्रस्ताव दिया गया है। दुख है कि वो कानून वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं। परेड को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि साल में 365 दिन पड़े हैं, किसी भी दिन ताकत दिखा लेते। सरकार संवेदनशील है और किसानों का हित चाहती है।
दूसरी ओर गणतंत्र दिवस पर किसानों की दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में तीन हजार ट्रैक्टरों के साथ 25 जनवरी को कूच करने की घोषणा के बाद से प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। ट्रैक्टर ट्रॉली के लिए अब डीजल नहीं मिलेगा। इसके लिए शासन स्तर से निर्देश जारी हो गए हैं, जिसके बाद पश्चिमी यूपी के कई जिलों में जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी पेट्रोल पंपों को आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: कौन है सृष्टि गोस्वामी जो बन गयी है एक दिन की मुख्यमंत्री
इसकी जानकारी मिलते ही भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने रविवार को बताया कि किसानों को ट्रैक्टरों में डीजल नही दिया जा रहा है। मुरादाबाद, गाजीपुर सहित अन्य जगहों से किसानों के आये फोन। राकेश टिकैत का कहना है किसान जहां भी हैं, सड़कों को जाम कर बैठ जाए।
इससे पहले किसान ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए शनिवार देर चौधरी नरेश टिकैत को मनाने के लिए कमिश्नर और डीआईजी सिसौली पहुंचे। हालांकि टिकैत ने स्पष्ट कर दिया वे ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। उन्होंने कहा कि किसान स्वेच्छा से ट्रैक्टर रैली में शामिल हो रहे हैं, भाकियू ने सिर्फ आह्वान किया है।
ये भी पढ़ें: घर से आपका सामान ले जाएगा रेलवे क्योंकि …
वहीं, मेरठ के जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर शासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसान आंदोलन के मद्देनजर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बोतल ड्रम या कृषि यंत्र लगे वाहनों में डीजल नहीं दिया जाएगा। दूसरी ओर मेरठ पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि अभी इस संबंध कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं।