जुबिली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विवादित बयान देते हुए प्रदेश की गड्ढा युक्त सड़कों को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के गालों जैसा बता डाला है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बाद कमलनाथ सरकार के मंत्री ने भी सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह बनाने की बात कही है। कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल की सड़कों में गड्ढों को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के गाल जैसा बताया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि सड़क कैलाश विजयवर्गीय के गाल जैसी हो गयी हैं। 15-20 दिन में सड़क चकाचक हो जाएगी। हेमा मालिनी के गाल जैसी हो जाएगी।
दरअसल पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन वर्मा और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा आज भोपाल की बदहाल सड़कों का जायजा लेने निकले थे और इसी दौरान हबीबगंज स्टेशन के पास सड़क पर बने गड्ढों के निरीक्षण के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने दिया ये बयान दिया।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में थानेदारों की तैनाती का यह रियलिटी चेक
यह भी पढ़ें : होमगार्ड के घर दीवाली पर नहीं जलेंगे दिए, सरकार ने छीन ली नौकरी!
यह भी पढ़ें : गलती माने बगैर गरीबी दूर नहीं होगी