जुबिली न्यूज़ डेस्क
प्याज के बढ़े दाम को लेकर मोदी सरकार घिरी हुई है और उनके मंत्री अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक और मंत्री ने प्याज पर बेतुका बयान दिया है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, ‘मैं शाकाहारी हूं, मैंने प्याज कभी नहीं खाया. मुझे प्याज की कीमतों के बारे में कुछ भी नहीं पता। फिर मैं कैसे कुछ भी बोलूं।’
#WATCH “I am a vegetarian. I have never tasted an onion. So, how will a person like me know about the situation (market prices) of onions,” says Union Minister Ashwini Choubey pic.twitter.com/cubekfUrYW
— ANI (@ANI) December 5, 2019
इससे पहले प्याज की कीमत को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अजीबोगरीब बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरे घर में ज्यादा प्याज नहीं खाते हैं। आपको बता दें कि देश में प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा पहुंच गई है। हैदराबाद में प्याज की कीमत 150 के पार पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : महिलाओं की सुरक्षा के लिए केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला
बता दें कि प्याज की बढ़ी कीमत को लेकर कांग्रेस ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम भी शामिल रहे। गुरुवार को संसद पहुंचते ही कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्याज की कीमत को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था पर पूरी तरह से सरकार नाकाम हो गई है।
वहीं, प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। प्याज के दामों को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में भी जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : सर्दियों में शरीर को गर्म रखना है तो खाएं ये फूड्स !
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने योगी सरकार से मांगा सामूहिक इस्तीफा, मिली ये प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें : स्वामी ब्रह्मानन्द : बालक शिवदयाल कैसे बना बुंदेलखंड का मालवीय