Wednesday - 18 December 2024 - 1:00 PM

पल्लवी पटेल के आरोपों पर मंत्री आशीष पटेल ने दिया जवाब, कहा- CBI जांच करा लें

जुबिली न्यूज डेस्क 

समाजवादी पार्टी की बागी विधायक और अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता पल्लवी पटेल ने यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. पल्लवी पटेल के आरोपों पर कैबिनेट मंत्री और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने मंगलवार को बातचीत की.

सीबीआई से जांच करा लीजिए

उन्होंने साजिश के सवाल पर कहा, “मेरा नाम आशीष पटेल है और सरदार पटेल का बेटा हूं. मैं डरने और दबने वाला नहीं हूं. मैंने तो कहा है कि जरूरत पड़े तो सीबीआई से जांच करा लीजिए, मेरे सारे कार्यों की सीबीआई से जांच कराएं. अब इसमें कोई कुछ कहने की जरूरत है या कुछ पूछने की जरूरत है. साजिश किसने की है? कौन इसके पीछे है, इसकी भी जांच भी होनी चाहिए.”

आशीष पटेल ने कहा कि आप समय को देखिए, विधानसभा सत्र शुरू होने के एक द‍िन पहले ये मामला उछाला गया है. आप खुद ही इस तरह के खेल को समझने की कोशिश करें. मैं न तो नकल माफिया से डरने वाला हूं और न ही किसी दबाव में आने वाला वाला हूं. ईंट का जवाब पत्थर से दूंगा. सोनेलाल पटेल ने यही सिखाया है कि सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करिए और ध्यान रखिए, जब आपने कुछ गलत किया नहीं, तो डर किस बात का है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, अविनाश पांडे को पुलिस ने किया नजरबंद

उन्होंने कहा कि मैं इसीलिए फिर से बोल रहा हूं कि अगर मुख्यमंत्री योगी आवश्यक समझें, तो मेरे विभाग में अब तक कराए गए सभी कार्यों की सीबीआई से जांच करा लें. आशीष पटेल ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के सवाल पर कहा कि शिक्षक भर्ती का मुद्दा हमारी नेता और पार्टी हमेशी ही उठाती रही है. पिछड़ों से संबंधित विषयों को भी उठाया है. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने पिछड़ों से संबंधित बहुत सारे विषयों को हमारी नेता के अनुरोध पर तत्काल हल किया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com