जुबली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में फसल बीमा की न्यूनतम राशि को लेकर सरकार नियम बनाएगी। इससे पहले उन्होंने वनाधिकार महोत्सव में वनाधिकार पट्टों के वितरण की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनाधिकार कानून के क्रियान्वयन में म.प्र. पहले स्थान पर है। अब तक हम 3 लाख से ज्यादा पट्टे बांट चुके हैं, जिसमें से 30000 सामूहिक दावे के पट्टे हैं और 2लाख 70 हज़ार व्यक्तिगत पट्टे हैं।
यह भी पढ़ें : किसानों और नौजवानों के आक्रोश से बैकफुट पर BJP सरकार
सीएम ने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन गरीब कल्याण और लोक कल्याण सप्ताह के रूप में मना रहे हैं। आज इस क्रम में चौथा दिन है। ऐसे जनजाति, भाई-बहन जिनकी जमीन पर बरसों से कब्जा था और पट्टे नहीं थे। हमने वनाधिकार उत्सव मनाया और 23000 ऐसे भाई बहनों को वनाधिकार के पट्टे प्रदान किए।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट के जरिए माहवारी के टैबू को तोड़ने की एक कोशिश
यह भी पढ़ें : NDA में चौड़ी होती दरार!