Saturday - 2 November 2024 - 4:52 PM

MiG-29K विमान ट्रेनिंग के दौरान हुआ क्रैश

न्यूज डेस्क

गोवा में भारतीय नौसेना का MiG-29K फाइटर विमान क्रैश हो गया है। हादसा ट्रेनिंग के दौरान हुआ। हालांकि, इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। ये फायटर जेट ट्रेनिंग के लिए था। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान अचानक इंजन में आग लग गई।

वहीं, नेवी के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया, कि विमान के इंजन में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ। इस विमान में पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव मौजूद थे। हालांकि, दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं।’

उन्होंने बताया, ‘मिग 29 ट्रेनर विमान अशोर (गोवा) से उड़ान भर रहा था। इसी बीच एक पक्षी के टकराने के बाद इंजन में आग लग गई। विमान खुले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com