जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही है। दरअसल रविवार की सुबह-सुबह उनकी परेशानी तब बढ़ गई जब ईडी की टीम उनके घर जा पहुंची।
स्थानीय मीडिया की माने तो पात्रा चॉल मामले में पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि इससे पहले इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को समन भेजा था लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था और न ही सहयोग किया था। इसके बाद ईडी ने उनके घर जाने का फैसला किया है।
इसके बाद उनसे 18 घंटे की लंबी पूछताछ की गई और बाद रविवार , देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय मीडिया की माने तो रविवार सुबह सात बजे से रात करीब 12 बजे तक पूछताछ हुई। वहीं उनको आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। उनकी गिरफ्तारी के बाद शिवसेना में गुस्सा है और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है।ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया गया है जबकि संजय राउत के घर से ईडी को 11.5 लाख रुपए मिले हैं।
ये है मामला
आरोप के मुताबिक पात्रा चॉल भूमि घोटाला 1,034 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसमें मुंबई में गोरेगांव में महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) का प्लॉट है। ईडी के आरोपों के मुताबिक, प्रवीण राउत की गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को चॉल को विकसित करने का काम सौंपा गया था। लेकिन उन्होंने इस जगह का कुछ हिस्सा निजी बिल्डरों को बेच दिया।
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मैंने संजय राउत की लूट और माफिया के सबूत दिए थे। महाविकास अघाड़ी क सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही थी। प्रदेश की जनता को लूटने वाले संजय राउत का आज हिसाब होगा। मैंने शिवसेना सांसद के खिलाफ सबूत दिए हैं। मेरा मानना है कि राउत को नवाब मलिक के बगल में जाना ही होगा। अब कार्रवाई चालू है। किरीट सोमैया ने कहा कि संजय राउत भाग रहे थे, अब हिसाब देना होगा।