जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. दुनिया में चौथे नम्बर के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स अब अमेरिका के सबसे बड़े किसान भी बन गए हैं. उन्होंने अमेरिका के 18 राज्यों में दो लाख 42 हज़ार एकड़ खेती योग्य ज़मीन खरीदी है. बिल गेट्स के पास इस वक्त दो लाख 68 हज़ार 984 एकड़ ज़मीन का मालिकाना हक़ है.
माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स बहुत जल्दी अमेरिका में स्मार्ट सिटी बसाने वाले हैं. उन्होंने साल 2018 में वाशिंगटन में 16 हज़ार एकड़ ज़मीन खरीदी थी. 1251 करोड़ रुपये में खरीदी गई यह ज़मीन उस समय की सबसे महंगी ज़मीन थी. इसके बाद उन्होंने एरिजोना में 25 हज़ार एकड़ और अर्कंसस में 48 हज़ार एकड़ ज़मीन खरीदी.
यह भी पढ़ें : बिहार पुलिस में ट्रांसजेंडर भी बनेंगे दरोगा और सिपाही
यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण से पहले व्हाइट हाउस छोड़कर चले जाएंगे ट्रम्प
यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षाओं के लिए देश तैयार, जानिये आपके राज्य में कब होगी परीक्षा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
बिल गेट्स अमेरिका में सबसे ज्यादा खेती योग्य ज़मीन के मालिक हैं. उन्होंने साल 2008 में यह एलान किया था कि वह अफ्रीका और अन्य विकासशील देशों के छोटे किसानों की फसल के उत्पादन को बढ़ाने और उनकी आमदनी को बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे. उन्होंने किसानों की मदद के लिए 2238 करोड़ रुपये की मदद भी की थी.