जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रचंड फॉर्म में चल रही मुम्बई इंडियंस की टीम मंगलवार को अबु धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखने के उतरेगी। दूसरी ओर राजस्थान की टीम शुरुआत दो मुकाबले जीतकर अपना लोहा मनवाया था लेकिन बाद में स्टीव स्मिथ की टीम पटरी से उतरती नजर आ रही है।
हालांकि राजस्थान इस मुकाबले में जीत के लिए पूरा जोर लगा देगी। हालांकि प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाये तो (2008-2019) रिकॉर्ड लगभग बराबरी का रहा है। राजस्थान और मुंबई ने दस-दस मुकाबले जीते हैं। मुंबई की टीम में इस समय मजबूत लग रही है।
रोहित शर्मा लय में नजर आ रहे हैं जबकि क्विंटन डिकॉक ने फॉर्म में वापसी की, कीरोन पोलार्ड अच्छा खेल रहे हैं, जबकि ईशान किशन और हार्दिक पंड्या भी मैच विनर साबित हो रहे हैं।
तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ड से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। दूसरी ओर राजस्थान की टीम में संजू सैमसन को दोबारा से अपनी फॉर्म हासिल करनी होगी। अगर उनका बल्ला चला तो राजस्थान के लिए आगे की राह आसान होगी।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
.@DelhiCapitals have regained the top spot in the Points Table after Match 19.#Dream11IPL #RCBvDC pic.twitter.com/cdMgbGbjRl
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर