सैय्यद मोहम्मद अब्बास
इंडियन प्रीमियर लीग अब अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। चेन्नई ने तमाम बाधाओं को पार करते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है जबकि मुम्बई ने एक बार फिर सबको चौंकाते हुए फाइनल में अपना स्थान बनाया है। दिल्ली ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में पहुंचने से चूक गई। विश्व कप से पूर्व आईपीएल भारतीय खिलाडिय़ों के लिए बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है। रविवार को आईपीएल के खिताबी मुकाबले में चेन्नई की टक्कर मुम्बई से होगी। उधर फाइनल से पहले सट्टा बाजार ने मुम्बई को चैम्पियन बता दिया है जबकि चेन्नई की दावेदारी भी कम नहीं है।
फटाफट क्रिकेट में बल्लेबाजों ने दिखाया खूब जौहर
फटाफट क्रिकेट की इस जंग में रसेल का तूफान देखने को मिला तो वार्नर ने बैन के बाद शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। इंग्लैंड के कुछ खिलाडिय़ों ने आईपीएल के सहारे अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया है। अगर भारतीय खिलाडिय़ों की बात की जाये तो यह आईपीएल ऋषभ पंत के लिए बहुत ही शानदार रहा है। उनके करिशायी खेल ने भले ही विश्व कप की टीम में जगह न दिलायी हो लेकिन अपने बल्ले की हनक से पूरी दुनिया में अपना डंका बजाया है, हालांकि जानकार अब भी मान रहे हैं कि विश्व कप की टीम में उनकी जगह हो सकती है। केदार यादव के बदले में उनको इंग्लैंड भेजा जा सकता है। केदार यादव की फिटनेस अब भी सवालों के घेरे में है। माना जा रहा है उनकी जगह पर ऐन वक्त पर वल्र्ड कप की टीम में इंट्री करायी जा सकती है।
फाइनल से पहले सट्टा बाजार हुआ सक्रिय
उधर रविवार को आईपीएल का खिताबी मुकाबला मुम्बई बनाम चेन्नई के बीच होने जा रहा है। आईपीएल और लोकसभा चुनाव को लेकर सट्टा बाजार में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। सट्टा बाजार की नजर में चेन्नई खिताब का दावेदार है लेकिन रोहित शर्मा की मुम्बई इंडियंस पर आंख बंद करके विश्वास किया जा रहा है। कुछ घंटों के बाद होने वाले इस खिताबी मुकाबले के लिए जहां एक ओर दोनों टीमें अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई तो दूसरी ओर सट्टा बाजार भी काफी सक्रिय हो गया है।
यूपी में धड़ल्ले से सट्टा खेला जा रहा है। हालांकि कुछ जगहों पर पुलिस की पैनी नजर है और सट्टाबाज दबोचे भी जा रहे हैं। आंकड़ों के हिसाब से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही टीमों ने तीन-तीन बार क्रमश: आईपीएल का खिताब का जीता है।
मौजूद सीजन की बात की जाये तो इस सीजन मुंबई और चेन्नै की टीम तीन बार आमने सामने आ चुकी है लेकिन तीनों बार मुम्बई ने माही की सेना को चित किया है। मुम्बई ने दो बार लीग स्टेज में चेन्नई को पटका था जबकि क्वालिफायर में भी उसने माही सेना को रोक दिया था। ऐसे में सट्टा बाजार पैसा मुम्बई पर लगा रहा है लेकिन इस बात को भी मान रहा है कि चेन्नई के पास करिश्मायी माही है। ऐसे में वह अब भी फेवरेट है।
सटोरियों की नजर में माही बदल सकते हैं मैच का रूख
सटोरिया की नजर में भले ही अनुभवी माही पसंद हो लेकिन उनका दाव तो केवल मुम्बई पर लगा हुआ है। शुरुआत से ही मुम्बई को कम आंका जा रहा था लेकिन ये सबको पता है कि वह शुरु आती मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है लेकिन बाद के मुकाबले में यह सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है।
सट्टा बाजार की जानकारी के अनुसार आईपीएल-12 में मुंबई और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में मुंबई का जलवा कायम हो सकता है। खिताबी मैच में मुम्बई पर 1000 पर 1770 रुपए दाम तय किया गया है जबकि चेन्नई की टीम 1000 पर 2300 की बोली लगायी जा रही है। गौरतलब हो कि जिस टीम पर कम पैसा लगाता है वही टीम खिताब की दावेदार होती है, जबकि जिस पर कम पैसे में अधिक पैसा मिलता है, वह टीम जीत के लिहाज सेकमजोर मानी जाती है।
क्या कहते हैं रिकॉर्ड
मुम्बई-2013, 2015 और 2017 में खिताब जीता था
चेन्नई-2010, 2011 और 2018 में ट्रॉफी जीती थी
दोनों टीमों के बीच कुल 29 मुकाबले हो चुके है जिसमें मुम्बई 17 मैचों बाजी मारी है जबकि चेन्नई ने 12 मैचों में।
टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडेय, राहुल चहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तरे, क्विंटन डि कॉक, एविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेंघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरां, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.