जुबिली स्पेशल डेस्क
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर को बड़ा झटका दिया है। दरअसल मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर की निगरानी में चलने वाले एक मशहूर थिंक टैंक का फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट को रद्द कर दिया गया है।
इस तरह से देखा जाये तो केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को बड़ा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि इस थिंक टैंक का नाम सेंटर फॉर पॉलिसी रिसच है।
अधिकारियों की माने तो लाइसेंस रद्द करने के पीछे नियमों का उल्लंघन बताया जा रहा है। एक न्यूल चैनल की माने तो थिंक टैंक पर इनकम टैक्स के सर्वे हो चुके थे और वो सरकार के रडार पर भी था।