जुबिली न्यूज़ डेस्क
अमेरिकी मॉडल और फैशन डिजाइनर जोसलीन कानो के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। हालांकि उनके परिवार की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गयी है। दरअसल ‘मैक्सिकन किम कर्दाशियां’ कि 29 साल की उम्र में मौत हो गई है। जोसलीन कानो नाम की इस मॉडल का मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम था।
उनकी मौत की जानकारी साथी मॉडल लीरा मर्सर ने ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा था, ‘बट-लिफ्ट सर्जरी’ के बाद कोलंबिया में जोसलिन कैनो की मौत हो गई।’ हालांकि मॉडल के परिजनों और ब्रांड रिप्रेजेंटेटिव की तरफ से मौत की कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
इसी महीने की शुरुआत में जोसलीन ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी यानी बीबएल के लिए कोलंबिया पहुंची थीं। उनकी मौत की खबर के बाद से ही लोग लगातार सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।
खबरों की माने तो जोसलीन ने हाल ही में बट लिफ्ट सर्जरी कराई थी। लेकिन सर्जरी ठीक से न हो पाने के कारण उनकी मौत हो गई।
जोसलीन सिर्फ 29 साल की थीं। उनका जन्म 14 मार्च, 1990 में हुआ था। उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत 17 साल की उम्र में कर दी थी। अपने ग्लैमरस स्टाइल और लुक की वजह से लोग उन्हें मैक्सिको की किम कार्दशियन के नाम से जानते थे। अब उनकी मौत की खबर सुनकर फैन्स को यकीन ही नही हो रहा है।
अपनी बोल्ड अदाओं के कारण सोशल मीडिया पर जोसलिन कैनो के फैंस की संख्या काफी अधिक है। अकेले इंस्टाग्राम पर ही 12.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। कुछ दिनों के अंदर ही जोसलिन ने लोकप्रियता के मामले में कई मॉडल्स को काफी पीछे छोड़ दिया था।