जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना संकट के बीच भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘टोकटे’ को लेकर आगाह किया है। चक्रवाती तूफान ‘टोकटे’ का केंद्र अभी लक्षद्वीप है जो शनिवार सुबह और तीव्रता से आगे बढ़ रहा है।
यह चक्रवाती तूफान तेज होता जा रहा है। इसका प्रभाव लक्षद्वीप के साथ दक्षिणी-पूर्वी और पूर्वी-मध्य अरब सागर में है। इस चक्रवात को लेकर दक्षिणी गुजरात और दीव के समुद्री तटों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री ने इस चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए शीर्ष अधिकारियों और एनडीएमए की बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़े:पेट्रोल- डीजल के दाम फिर तोड़ रहे रिकॉर्ड, कीमतों में भारी उछाल
ये भी पढ़े: पत्रकारों और उनके परिजनों का काेरोना इलाज कराएगी शिवराज सरकार
चक्रवाती तूफान ‘टोकटे’ जैसे-जैसे पश्चिमी तटों की ओर बढ़ा रहा है, प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है। भारतीय नौसेना ने प्रशासन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
भारतीय नौ सेना ने अपने ट्वीट में कहा है, ”भारतीय नौसेना के जहाज, पोत, हेलिकॉप्टर, गोताखोर और आपदा राहत टीम पश्चिमी तट पर मदद के लिए मुस्तैद हैं।”
Deep Depression intensified into a Cyclonic Storm “Tauktae” (pronounced as Tau’Te) over Lakshadweep area and adjoining southeast & eastcentral Arabian Sea: Cyclone watch for south Gujarat & Diu coasts. https://t.co/KLRdEFp9rJ pic.twitter.com/ed435mJ9x9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 14, 2021
मालूम हो कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को अंदेशा जताया था कि 17 मई तक यह चक्रवाती तूफान 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तबाही मचा सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक यह चक्रवाती तूफान शुुरु में उत्तरी-पूर्व की ओर से बढ़ेगा और फिर उत्तर और उत्तर-पश्चिम से होते हुए गुजरात के तटों तक 18 मई की सुबह तक पहुंचेगा।
ये भी पढ़े:यूपी में ब्लैक फंगस की दहशत बढ़ी, जानें क्या है इसके लक्षण
ये भी पढ़े: PM मोदी ने किसानों को दी सौगात, खाते में पहुंचाए 2000 रुपये
इस चक्रवाती तू्रफान को लेकर केरल के पांच जिलों- तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पु्ज्हा, पथानमिट्टा और एर्नाकुलम में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में आपदा प्रबंधन टीम को तैनात कर दिया गया है।
मुंबई और ठाणे में भी इसी वीकेंड में चक्रवाती तूफान के पहुंचने की आशंका है। मौसम विभाग ने इन्हें भी सतर्क कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में तूफान का असर 18मई तक धीरे-धीरे कमजोर पड़ सकता है। 18मई के बाद यह गुजरात की ओर बढ़ेगा।