जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर भारत में ठंड का कहर टूट रहा है और लोग सर्दी की वजह से अपने घरों पर रहने पर मजबूर है। आलम तो ये हैं कि शीतलहर का प्रकोप अब दिल्ली सहित कई राज्यों में देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में सर्दी और ज्यादा बढ़ेंगी और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 50 जिलों के लिए जारी की गई है।
बता दें कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। हाल ही में हुई बारिश के बाद दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और आसपास के इलाकों सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में तापमान लगातार नीचे गिर रहा है और इस वजह से ठंड बढऩे के आसार है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 50 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि 1 जनवरी को नए साल के दिन सुबह और शाम के समय घना कोहरा रह सकता है और दिन भर शीतलहर का प्रकोप कई जिलों में देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने मंगलवार को हरियाणा और चंडीगढ़ में शीत लहर की स्थिति बने रहने की बात कही है और कहा है कि 1 जनवरी तक ये स्थिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों शीतलहर चलेगी और इस वजह से सर्दी ज्यादा बढ़ जायेगी।
यूपी के 50 जिलों में कोल्ड डे कंडीशन की संभावना: अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपतबांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, मेरठ, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में आज कोल्ड डे कंडीशन रहने की संभावना है।