- पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) ने मनायी सातवीं वर्षगांठ
लखनऊ। स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण सरंक्षण की अलख जगाने के लिए पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) ने अपनी सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण साइकिलिंग राइड में हिस्सा लिया।
इस दौरान पीसीए के 50 साइकिलिस्ट ने 40 किलोमीटर साइकिल चलाकर जन-जन को संदेश दिया कि साइकिल को अपने जीवन में अपनाए और ज्यादा से ज्यादा दैनिक जीवन में साइकिलिंग करें। इससे स्वास्थ्य बेहतर तो होगा ही साथ में पर्यावरण भी स्वच्छ होगा।
साइकिलिंग राइड की शुरूआत 1090 चौराहे से हुई जिसमें पीसीए के महासचिव आनन्द किशोर पांडेय ने कहा कि आज मानव जीवन में बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही स्वच्छ पर्यावरण भी महत्वपूर्ण है। वहीं साइकिलिंग से व्यक्तिगत स्वास्थ्य के साथ ही प्रकृति के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा।
पीसीए के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि पीसीए की शुरूआत आज ही के दिन सात साल पहले एक क्लब के रूप में हुई थी। इस सफर में हमने कई मील के पत्थर हासिल किए।
इसी के साथ इस साल पीसीए का एक एसोसिएशन के रूप में विधिवत गठन किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पीसीए साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन करता रहेगा।
इस अवसर पर कर्नल अरुण सूर्यवंशी, पुष्पा वर्मा, कुशान, प्रदीप सिंह, अभिषेक सिंह, अजीत पांडेय, सुमित रस्तोगी, रमेश चंद्र, अभिषेक बोरा, फैसल, संदीप जोशी, संजय अग्रवाल, अर्श अरोड़ा, रेहान अहमद, हेमंत यशेश व्यास, रेणु राठौर, क्षितिज सिंह, सुयश त्रिवेदी, डी सैकिया, दीपेश, आरपी सिंह, रिया राय, हिमांशु सिंह, अमृतांशु, शिप्रा सिंह, आयुष पांडे, निशांत अनय, पार्थ वर्मा, डॉ.अजय, डॉ.विनीता, धर्मेंद्र सिंह, अभिनव कुमार सिंह, फ्रेडरिक, डॉ नरगिस व अन्य मौजूद रहे।