लखनऊ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आगामी 7 से 10 दिसंबर तक आजमगढ़ में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित लखनऊ मंडल की पुरुष हैंडबॉल टीम की घोषणा मंगलवार को की गई। टीम के कप्तान मोहित होंगे।
लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने चयनित खिलाड़ियों को किट प्रदान की और चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की। लखनऊ मंडल के टीम कोच मो.तौहीद होंगे। इस अवसर पर हीरालाल पब्लिक स्कूल लखनऊ के शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी सर्वेश कुमार व लखनऊ हैंडबॉल के मंडलीय संयोजक डा.सुमंत पाण्डेय मौजूद थे।
चयनित टीम:- सचिन, विमल, बिट्टू, गोरा, अंकित चौधरी, प्रदीप, शुभम, रजनीश, महेंद्र, अरुण, मोहित, सुयश।