जुबिली न्यूज डेस्क
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में शुमार बिल गेट्स ने पिछले साल मई में अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स से अलग होने का फैसला किया था।
अब मेलिंडा गेट्ल ने पहली बार बात बिल गेट्स से अपने तलाक के कारणों पर बात की है। उन्होंने बिल गेट्स के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर भी बात की और कहा कि उन्होंने बिल को इसके लिए माफ भी कर दिया था, फिर भी एक समय के बाद दोनों के रिश्ते में ऐसा कुछ बचा ही नहीं था कि वो एक कपल के तौर पर साथ में जिंदगी गुजार सकें।
सीबीएस न्यूज के मॉर्निंग शो में ‘सीबीएस मॉर्निंग’ में गेल किंग को दिए एक इंटरव्यू में मेलिंडा गेट्स ने बिल गेट्स के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर कहा, ‘मैं निश्चित रूप से माफ करने में विश्वास करती हूं, इसलिए मुझे लगा था कि हम फिर से अपने रिश्ते को संभाल लेंगे।’
यह भी पढ़ें : भागलपुर में बम बनाने के दौरान ब्लास्ट, अब तक 7 की मौत
यह भी पढ़ें : …तो चीन को पहले से पता था कि रूस यूक्रेन पर हमला करने वाला है?
मेलिंडा से तलाक की घोषणा के बाद ही बिल के एक प्रवक्ता ने बिल गेट्स के 20 साल पुराने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की जानकारी दी थी। मेलिंडा से शादी में रहने के दौरान ही बिल गेट्स का ये अफेयर शुरू हुआ था।
इंटरव्यू में मेलिंडा ने आगे कहा, ‘वो कोई एक वजह नहीं थी या फिर एक अकेली ऐसी बात नहीं थी जो हमारे बीच हुई। एक समय ऐसा आया जब हम दोनों के बीच कुछ नहीं रहा और मुझे लगा कि ये ठीक नहीं है। हमारे बीच जो भी हुआ उसके बाद मैं विश्वास नहीं कर सकती थी।’
मेलिंडा ने कहा, जब वो बिल गेट्स से अलग हुईं तो कई दिनों तक वो खूब रोई थीं। उनकी जिंदगी में कई मौके ऐसे भी आए जब उन्हें अपनी शादी टूटने पर बेहद गुस्सा आया।
उन्होंने कहा, ‘वो मेरे शोक का समय था। जब आप ऐसा कुछ खो देते हैं जो आपने सोच रखा था कि वो आपके पास जीवन भर रहने वाला है तो आप शोक मनाते हैं।’
‘अब मैं दुख से निकल रही हूं, ठीक हो रही हूं’
मेलिंडा ने आगे कहा, अब मैं उस दुख से निकल रही हैं और जिंदगी में आगे बढ़ रही हूं। उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि अब वो जीवन के दूसरे पहलू को देखने की कोशिश कर रही हैं और अब ठीक हो रही हैं।
मेलिंडा ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपनी जिंदगी के चैप्टर का एक नया पन्ना पलट रही हूं। मेरा मतलब है कि अब हम साल 2022 में आ चुके हैं और मैं बेहद उत्साहित हूं कि मेरे जीवन में आगे क्या नया होने वाला है। ‘
यह भी पढ़ें : बेलारूस के राजदूत दावा-भारतीय छात्रों को पीटा गया, वापस यूक्रेन भेजा गया
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : 57 सीटों पर मतदान जारी, योगी का दावा- हम 80 से अधिक सीटें…
यह भी पढ़ें : यूक्रेन संकट : कच्चे तेल कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल के पार
मई 2021 में बिल और मेलिंडा ने अपने तलाक की घोषणा करते हुए कहा था कि काफी सोच-विचार के बाद हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है, लेकिन साथ ही दोनों ने ये भी कहा था कि वो अपने चैरिटेबल फाउंडेशन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में साथ मिलकर काम करते रहेंगे।
अगस्त 2021 में दोनों को तलाक फाइनल हो गया था।
कैसै हुई थी दोनों की मुलाकात
साल 1987 में दोनों की मुलाकात हुई थी जब मेलिंडा ने माइक्रोसॉफ्ट को ज्वॉइन किया था। साल 1994 में दोनों ने हवाई में शादी कर ली। दोनों ने मिलकर बिल और मेलिंडा गेट्स की स्थापना की और विश्व भर के देशों में साथ मिलकर चैरिटी का काम शुरू किया।
उनकी संस्था ने दुनियाभर में संक्रमण से होने वाली बीमारियों और बच्चों के टीकाकरण पर उल्लेखनीय काम किया। भारत में भी पोलियो उन्मूलन के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स के फाउंडेशन ने बेहतरीन काम किया।