लखनऊ। निचले क्रम पर सुशील राय (73) के आतिशी अर्धशतक के बाद धारदार गेंदबाजी से मेहता क्लब ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कॅरियर इलेवन को 26 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में मेहता क्लब ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 202 रन का स्कोर बनाया। निचले क्रम में सुशील राय ने 34 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से 73 रन बनाए। धीरज सिंह ने 36, विनीत सिंह ने 30, जय सिंह ने 22 व उदय सिंह ने 17 रन का योगदान किया।
कॅरियर इलेवन से बृजेश यादव व अजय द्विवेदी को 2-2 जबकि सत्यम अग्निहोत्री, आमिर खान व गोलू को 1-1 विकेट मिले। जवाब में कॅरियर इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट गंवाकर 176 रन ही बना सका।
मोहन यादव ने 50 गेंदों पर 4 चौके व 6 छक्के से 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डा.मोहम्मद सलीम ने 19, अभिमन्यु सिंह ने 18 व बृजेश ने 23 रन का योगदान किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
मेहता क्लब से अभिनेश राय व गगन मेहता ने 3-3 जबकि शिव ने 2 व सुशील राय ने 1 विकेट चटकाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेहता क्लब के सुशील राय को मिला।