- पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। जयदेव बिष्ट (4 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के बाद अमिताभ (नाबाद 59) के अर्धशतक से मेहता क्लब ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में एसएसआईपीएल क्लब को 6 विकेट से पराजित किया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर एसएसआईपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 141 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज मयंक (59 रन, 47 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
उनके अलावा करुणेश उपाध्याय (21) व शशि कुमार सिंह (नाबाद 16) ही टिक कर खेल सके। मेहता क्लब से जयदेव बिष्ट ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अभिनेश यति व धीरज सिंह को 2-2 विकेट मिले।
जवाब में मेहता क्लब ने 15.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन का स्कोर बनाया। विनीत सिंह ने 17 व जय सिंह ने 21 रन बनाकर पारी की शुरुआत की। इसके बाद अमिताभ (59 रन, 39 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) ने नाबाद अर्धशतक जडा। अनपुम धोनी ने 25 रन का योगदान किया।
एसएसआईपीएल क्लब से राकेश जोशी ने 2 विकेट चटकाए। राकेश जोशी को 2 जबकि संतोष यादव व सुमित गुप्ता को 1-1 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेहता क्लब के जयदेव बिष्ट को अविशा स्पोर्टिंग के निदेशक अविनाश सिंह ने प्रदान कर सम्मानित किया।