जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की नज़रबंदी को तीन महीने और बढ़ा दिया गया है. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा को खत्म को खत्म करने का फैसला लेते वक्त कैद कर लिया गया था. महबूबा मुफ्ती 5 अगस्त 2019 से नज़रबंद हैं.
महबूबा मुफ्ती इस समय अपने सरकारी आवास में नज़रबंद हैं. उनके घर को ही सब्सिडिरी जेल घोषित किया गया है. वह गृह विभाग के आदेश पर कैद किया गया है. जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के साथ ही महबूबा मुफ्ती के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री रहे डॉ. फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन इत्यादि को भी नज़रबंद किया गया था.
सरकार ने सबसे पहले फारुक अब्दुल्ला को फिर उमर अब्दुल्ला को और इसके बाद अब सज्जाद लोन को भी रिहा कर दिया गया है लेकिन महबूबा मुफ्ती की रिहाई का फैसला अभी तक नहीं हुआ है. पांच दिन बाद उनकी नज़रबंदी को एक साल पूरा हो जाएगा. उनकी कैद को तीन महीना और बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें : सुशांत सुसाइड केस : पुलिस पहुँचने से पहले गायब क्यों हुए रिया और शोविक
यह भी पढ़ें : यूपी की इस यूनीवर्सिटी के लिए नहीं हैं वित्त उप समिति के कोई मायने
यह भी पढ़ें : गुरु न सही गुरु घंटाल तो हैं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आप किससे डर गए आडवाणी जी ?
महबूबा मुफ्ती को 5 अगस्त 2019 को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें हरि निवास में रखा गया था. यहाँ से उन्हें चश्माशाही के एक सरकारी गेस्ट हाउस में और उसके बाद लालचौक के पास एक सरकारी गेस्ट हाउस में रखा गया. मौजूदा समय में महबूबा अपने सरकारी आवास में नज़रबंद हैं.