Monday - 28 October 2024 - 10:29 PM

महबूबा ने क्‍यों कहा- हथियार उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक साल तक नजरबंद रहीं। अब वो रिहा होकर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर हैं।

सोमवार को रोजगार समेत तमाम मुद्दों को लेकर उन्होंने सरकार पर हमला बोला। साथ ही बीजेपी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार से सीख लेनी की सलाह दे डाली। इस दौरान महबूबा ने कश्मीर के युवाओं को भी मुद्दा उठाया।

महबूबा मुफ्ती के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के युवा बिना नौकरी के हैं। ऐसे में अब उनके पास हथियार उठाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प  

यह भी पढ़ें : तो क्या ट्रंप का फैसला पलट सकते हैं बाइडेन, भारतीयों को होगा फायदा

उन्होंने कहा कि आतंकी संगठनों में युवाओं की भर्ती बढ़ गई है। मौजूदा वक्त में अन्य राज्यों के युवाओं को नौकरी मिल रही, जबकि जम्मू-कश्मीर को कुछ नहीं मिल रहा है। उनके मुताबिक मोदी सरकार को भी अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांत को आगे बढ़ाने की जरूरत है, ताकी युवाओं को संतुष्ट किया जा सके।

महबूबा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देखिए आप अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में क्या हुआ। ट्रंप चले गए, इसी तरह बीजेपी भी जाएगी। उन्होंने बिहार में महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव की जमकर सराहना की। महबूबा ने कहा कि मैं तेजस्वी को बधाई देना चाहूंगी, उन्होंने बिहार चुनाव में सही निर्णय लिया है।

ये भी पढ़े : यूं ही नहीं भारी है तेजस्वी का पलड़ा

ये भी पढ़े :  इस दिवाली पर गिफ्ट लेना और देना कही पड़ न जाए भारी! 

महबूबा के मुताबिक अनुच्छेद 370 मुसलमानों या हिंदुओं से जुड़ा नहीं है। इसे जम्मू-कश्मीर की पहचान की रक्षा के लिए बनाया गया था। लोग अब अपने भविष्य के बारे में चिंतित हैं। केंद्र सरकार ने केवल अनुच्छेद 370 को निरस्त नहीं किया है बल्कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को भी अस्वीकार कर दिया है।

वहीं जमीन बिक्री के फैसले पर उन्होंने कहा कि हमारे संसाधनों को बीजेपी सरकार बेचना चाहती है। उन कश्मीरी पंडितों का क्या, जिनसे बड़े-बड़े वादे किए गए थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com