Monday - 28 October 2024 - 8:22 PM

महबूबा मुफ्ती को किसने दिया बड़ा झटका?

जुबिली न्यूज डेस्क

गुपकार गठबंधन को लेकर बीते कुछ समय से जम्मू-कश्मीर की सियासत में हलचल बढ़ी हुई है। इस सियासी हलचल के बीच पीडीपी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को बड़ा झटका लगा है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के तीन नेताओं ने एक साथ पार्टी को अलविदा कह दिया है। इस्तीफा देने वालों नेताओं में धमन भसीन, फलैल सिंह और प्रीतम कोटवाल शामिल हैं।

इन तीनों नेताओं ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है साथ ही एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में कहा है- रहस्यमयी, सांप्रदायिक तत्वों ने पार्टी को हाइजैक कर लिया है। ऐसे में हमारे पास पार्टी को छोडऩे के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।

ये भी पढ़े : उत्तर में राम तो दक्षिण में मुरुगन, भगवान भरोसे भाजपा

ये भी पढ़े : वो अद्भुत, बदनाम, असाधारण महानायक था

ये भी पढ़े :  माराडोना: मेरा हीरो चला गया…मेरे पागल जीनियस तुम्हारी आत्मा को शांति मिले

तीनों नेताओं ने पत्र में संयुक्त रूप से कहा है- हमने अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगाते हुए पीडीपी की स्थापना के पहले दिन भ्रष्ट और वंशवादी नेशनल कॉन्फ्रेंस का अल्टरनेटिव सेक्युलर विकल्प देने उद्देश्य से पार्टी ज्वाइन किया। दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद का भी यह विजन था, मगर मुफ्ती साहब के एजेंडे को त्याग दिया गया और पीडीपी नेशनल कॉन्फ्रेंस की बी टीम बन गई है।

इसके पहले 15 नवंबर को पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में सीट बंटवारे में असहमति को लेकर इस्तीफा दिया था।

ये भी पढ़े :  ट्विटर ने क्यों हटाया बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री का ये ट्वीट

ये भी पढ़े :  दिल्ली पहुंचने की जद्दोजहद में किसान और बॉर्डर पर हैं जवान

वहीं पार्टी सूत्रों ने कहा था कि बेग ने पीडीपी संरक्षक महबूबा मुफ्ती को पार्टी छोडऩे के फैसले के बारे में बता दिया है। वह 1998 में पीडीपी की स्थापना के वक्त से पार्टी से जुड़े हुए थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com