जुबिली स्पेशल डेस्क
मेघालय में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। इस सेक्स रैकेट को चलाने का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मारक पर लगा है। आनन-फानन में उनकी गिरफ्तारी भी हो गई है। बीजेपी के इस नेता की गिरफ्तार यूपी के हापुड़ से हुई है। उनको लेने के लिए मेघालय से एक पुलिस टीम आ रही है जो बर्नार्ड को साथ लेकर जाएगी।
स्थानीय मीडिया की माने तो बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मारक पर आरोप है कि वह मेघायल में अपने फार्म हाउस पर सेक्स रैकेट चला रहे थे लेकिन इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ तब हुआ जब छापेमारी की गई है।
इस दौरान मौके से छह नाबालिग बच्चों को बचाया गया था. वहीं 73 लोगों की गिरफ्तारी भी होने की खबर है। वहीं पुलिस ने कहा है कि मौके से 400 बोतलें और 500 से ज्यादा कंडोम मिले हैं। इस दौरान फार्म हाउस पर 27 वाहन, 8 दोपहिया वाहन और क्रॉसबो और तीर भी मिले हैं जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है।
स्ट गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने इस पूरे मामले पर मीडिया को बताया हैै कि गुप्त सूचना के आधार पर आतंकवादी से नेता बने मरक के स्वामित्व वाले फार्महाउस रिंपू बागान पर छापेमारी की गई है।
इस दौरान किसी तरह से छह नाबालिगों को बचाया गया है। चार लडक़े और दो लड़कियां को छुड़ाया गया है। आरोप है कि ये बच्चे वेश्यावृत्ति के लिए मेघालय बीजेपी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मारक और उनके सहयोगियों द्वारा रिंपू बागान में गंदे केबिन जैसे गंदे कमरों में बंद मिले थे।
फॉर्म हाउस में कुल 30 छोटे कमरे थे जहां पर सेक्स रैकेट का गंदा खेला जा रहा था।पुलिस अधिकारी ने कहा था कि यह वही जगह है, जहां एक लडक़ी का यौन उत्पीडऩ किया गया था और इस संबंध में फरवरी में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी।