Tuesday - 5 November 2024 - 3:16 PM

मेघालय में TMC करेंगी ‘खेला’, BJP को लगेगा करंट

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के चुनावी नतीजे कल सामने आ गए है। त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने एक बार फिर बाजी मारी जबकि मेघालय राज्य में कॉनराड संगमा की पार्टी एनपीपी सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है।

हालांकि मेघालय में भले ही कॉनराड संगमा की पार्टी एनपीपी बीजेपी की मदद से सरकार बनाने का दावा कर रही हो लेकिन उसको टीएमसी झटका देने की तैयारी में है।

मेघालय में किसकी होगी सरकार ये आने वाले दिनों में पता चल जायेगा लेकिन वहां पर किसी स्पष्ठï बहुमत न मिलने की वजह से वहां का रण रोमांचक होता हुआ नजर आ रहा है।

दरअसल नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा ने भले ही बीजेपी की मदद से सरकार बनाने का दावा जरूर किया है लेकिन वहां को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। स्थानीय मीडिया की माने तो तृणमूल कांग्रेस खेला करने की तैयारी में है।

दरअसल तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अगली सरकार एनपीपी-बीजेपी गठबंधन की नहीं बल्कि दूसरे गठबंधन की होगी। मुकुल संगमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम एनपीपी और बीजेपी को छोडक़र हर राजनीतिक दल के साथ बातचीत कर रहेहैं।

सभी ने राज्य के बेहतर हित के लिए साथ आने की इच्छा व्यक्त की है। मुकुल संगमा के अनुसार, राज्य में कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों जैसे यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और अन्य छोटे दलों के साथ चर्चा चल रही है। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि जल्द अच्छे नतीजे मिल सकते हैं।

बता दें कि कांग्रेस का तीनों राज्य में बुरा हाल रहा है लेकिन उसके मेघालय में अच्छी खबर की अब उम्मीद बन गई है। अगर टीएमसी के साथ उसकी बात बनती है तो राज्य में बीजेपी को बाहर किया जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com