जुबिली न्यूज़ डेस्क।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात कर सकती हैं। पश्चिम बंगाल सचिवालय के सूत्रों ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है। सूत्रों ने बताया कि ममता मंगलवार को दिल्ली आने वाली हैं और यहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो सकती है।
दोनों के बीच होने वाले इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि, यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई जांच के घेरे में हैं।
शारदा समूह की कंपनियों ने लाखों लोगों को उनके निवेश पर ज्यादा लाभ का वादा करते हुए 2500 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है।
ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात में राज्य के प्रशासनिक मुद्दों को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीएमओ से संपर्क साधा था। जिसके बाद पीएमओ ने उन्हें बुधवार को बैठक के लिए समय दिया।
बता दें कि बनर्जी भाजपा और मोदी की मुखर आलोचक हैं। वह हर मंच से भाजपा और पीएम मोदी की आलोचना करती हैं। इसका ताजा उदाहरण यह भी है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए ट्रैफिक कानूनों को पश्चिम पंगाल में लागू करने से बनर्जी ने साफ इनकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Yogi के मिशन 2022 पर भारी न पड़ जाए हाईकोर्ट का ये फैसला
यह भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की कहानी जो बनीं मिसेज इंडिया