Tuesday - 29 October 2024 - 12:37 PM

मेरठ पेशाब कांड: पिता ने दी आत्‍मदाह की धमकी, लगाए ये गंभीर आरोप

जुबिली न्यूज डेस्क 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जिस प्रकार से छात्र के चेहरे पर पेशाब किए जाने की घटना सामने आई है, उसने आरोपियों की बर्बर सोच को सामने ला दिया है। मेडिकल थाना क्षेत्र में शराब पीने के बाद नशे में दोस्तों ने छात्र की जमकर पिटाई की। उसके बालों को पकड़कर घसीटा। मुंह में पिस्टल डालकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गले में बेल्ट डालकर सुनसान जगह पर ले गए। मुंह पर पेशाब किया।

मेडिकल पुलिस ने इस मामले में आरोपी आशीष मलिक को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को गिरफ्तार कर आरोपी को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जमानत मिल गई। पीड़ित छात्र के पिता का कहना है अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्मदाह करूंगा। इस पूरे मामले ने मेरठ में माहौल को गरमा दिया है।

घटना मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ घटी है। युवक ने पिछले साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। छात्र के पिता का कहना है कि उनका बेटा मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में मौसी के घर गया था। वहां उसे राजन मिल गया। दोनों दोस्त साथ हो लिए। इसके बाद अजंता कॉलोनी के आशीष मलिक, सोमदत्त विहार के रहने वाले मोहित ठाकुर, जेल चुंगी निवासी अवि शर्मा और तीन अज्ञात ने लड़के से मारपीट की। पीड़ित के पिता का आरोप है कि इस घटना के दौरान सभी शराब के नशे में थे।

गले में बेल्ट डालकर पिटाई

पिता का आरोप है कि उनके बेटे को लाठी- डंडों से बेरहमी से पीटा गया। गले में बेल्ट बांधकर जानवरों की तरह पीटा। मुंह में पिस्टल ठूंस दी। जागृति विहार के सुनसान इलाके में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मुंह पर पेशाब कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो बनाया। अधमरी हालत में बच्चे को छोड़कर चले गए। 14 नवंबर की सुबह उनका बेटा बदहवास घर पहुंचा तो मारपीट की जानकारी दी। मेडिकल थाने में तहरीर दी। पुलिस ने इस आधार पर 16 नवंबर को आरोपियों के खिलाफ बलवा, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि बेटे ने 14 नवंबर को शर्म के कारण मुंह पर पेशाब करने के बारे में नहीं बताया था। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो 19 नवंबर को उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली। मेडिकल थाने को उन्होंने इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने केस में आईपीसी की धारा 294 बढ़ा दी। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने मामले में कहा है कि मुख्य आरोपी आशीष मलिक को रविवार को गिरफ्तार किया गया। दूसरे फरार आरोपी अवि शर्मा, राजन, मोहित ठाकुर और अन्य युवकों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वायरल वीडियो में मुख्य आरोपी को पीड़ित छात्र पर पेशाब करते और अन्य को गालियां देते सुना जा सकता है।

ये भी पढ़ें-तेलंगाना के मुस्लिम वोटर किधर जा रहे हैं, कांग्रेस या बीआरएस…जानिए

आत्मदाह की दी धमकी

पीड़ित के पिता का कहना है कि अगर इस मामले में बेटे को इंसाफ नहीं मिला तो आत्मदाह करेंगे। आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धारा लगाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने एसएसपी से मुलाकात करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाना चाहिए। वहीं, इस केस में मेडिकल थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह ने कहा कि आरोपी आशीष मलिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 और 294 के तहत केस दर्ज किया गया है। वीडियो और फोटोग्राफ भी साक्ष्य के रूप में पेश किए गए। रविवार दोपहर उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि पेशाब वाली बात परिजनों ने शनिवार को बताई तो इसके बाद केस में धारा बढ़ा दी गई। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com