स्पोर्ट्स डेस्क
लखनऊ। उमंग शर्मा (नाबाद 66) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन की बदौलत मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन ने पांचवीं जेकेपी ट्राफी राज्य प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमी फाइनल में मुरादाबाद को नौ विकेट से धूल चटकार खिताबी जंग में प्रवेश कर लिया। अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुरादाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.1 ओवर में 176 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने जोरदार खेल दिखाते हुए 108 गेंदों पर 12 चौके की मदद से 100 रन की अहम पारी खेली।
आर्यन के बाद ऋषभ सोनी (29), उवैस अहमद (23) और पार्थ पलावत (13) ही टिक कर खेलते हुए दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मेरठ से माधव पी. सिंह ने 6.1 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अंकुश नागर, दीपक बालियान ओर अंकुर चौहान को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन ने उमंग शर्मा (नाबाद 66 रन, 84 गेंद, 6 चौके, एक छक्का), शिवम बंसल (52 रन, 62 गेंद, नौ चौके) और प्रियम गर्ग (नाबाद 54 रन, 45 गेंद, 4 चौके, तीन छक्के) की सहायता से 31.3 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया। मुरादाबाद से एकमात्र विकेट शिवांग कुमार को मिला। आज के मैचों में फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र पाण्डेय और दीपेंद्र पाण्डेय भी मौजूद थे। टूर्नामेंट का फाइनल मेरठ व गाजियाबाद के मध्य कल खेला जाएगा।