जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मेरठ से दरोगा की दबंगई की एक खबर सामने आई है। यहां दरोगा साहब एक युवक को धमकाते हुए नजर आ रहे है। बता दे कि दरोगा का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरोगा द्वारा युवक को धमकाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में दरोगा यह कहते सुनाई दे रहैं कि एक मिनट में ठोक दूंगा। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।
एक मिनट में ठोक देने की धमकी
बता दे कि सदर थाना क्षेत्र में कैंट कार्यालय के बराबर एक मकान में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के लिए टीम पहुंची तो मकान मलिक व बेटे ने विरोध कर दिया। इस पर दरोगा ने छात्र को खुलेआम एक मिनट में ठोक देने की धमकी दे डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कैंट बोर्ड कार्यालय के बराबर में रहने वाले व्यापारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एक महीने पहले उनके घर में आग लग गई थी, जिसके चलते उन्होंने मकान में रंगाई-पुताई कराई थी। मंगलवार को वह परिवार के साथ मकान पर ताला लगा कर बाहर गए थे। इसी दौरान कैंट बोर्ड के जेई अवधेश यादव सदर पुलिस और कैंट बोर्ड की टीम को साथ लेकर शैलेंद्र के घर पर पहुंचे और मकान में अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए बुलडोजर से आगे का हिस्सा तोड़ डाला।
बिना पूर्व नोटिस के घर तोड़ने का आरोप
मामले की जानकारी मिलने पर आनन-फानन शैलेंद्र परिवार के साथ वापस लौटे। शैलेंद्र के बेटे सचिन ने कैंट बोर्ड की टीम का विरोध करते हुए दरोगा श्यौराज सिंह से शिकायत की। आरोप है कि इस दौरान श्यौराज सिंह ने आपा खो दिया और कई बार सचिन को ठोक डालने की धमकी दे डाली। मौके पर एकत्र क्षेत्रवासियों ने विरोध जताते हुए कैंट बोर्ड की टीम से मकान तोड़ने की अनुमति दिखाने की बात कही तो टीम नौ दो ग्यारह हो गई। व्यापारी शैलेंद्र ने कैंट बोर्ड पर बिना पूर्व नोटिस के घर तोड़ने का आरोप लगाया है। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि सीओ कैंट को जांच करने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें-सीमा हैदर को लेकर ATS का ऐसे गहराया शक, हाथ लगे कई अहम सुराग
दरोगा ने सफाई में कही ये बात
दरोगा श्यौराज सिंह ने कहा कि कैंट बोर्ड टीम ध्वस्तीकरण के लिए गई थी, जहां कार्रवाई के दौरान युवक ने पुलिसकर्मियों से ने गाली-गलौच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। मैंने युवक को उठाकर पटकने की बात कही है। ठोक देने की बात नहीं कही।