स्पोर्ट्स डेस्क
लखनऊ। मेरठ मंडल की टीम ने प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में जोरदा प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण समेत कुल दस पदकों के साथ विजेता होनेके गौरव प्राप्त किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यूपी जूडो एसोसिएशन एवं यूपी खेल निदेशालय के सहोग चल रही प्रतियोगिता के अंतिम दिन बरेली मंडल ने चार सोने, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं मेजबान लखनऊ के लिए अंतिम दिन ठीक-ठाक कहा जायेगे क्योंकि उसने दो सोना अपने नाम किया। रौशनी और अन्नया ने लखनऊ के लिए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
ये रहे परिणाम
अंतिम दिन हुई स्पर्धाओं में मेजबान लखनऊ के लिए रोशनी, श्रद्धा चौबे और अनन्या ने स्वर्ण, आर्यन शिखर सिंह ने रजत और अंजली साहू ने कांस्य पदक जीते। वहीं बालक वर्ग में अयोध्या के सत्यम वर्मा, सहारनपुर हास्टल के उदयबीर सिंह, कार्तिक, सहारनपुर के आशीष सरोहा, राहुल, वाराणसी के आकाश, मेरठ के शिवम कश्यप, मुरादाबाद के धु्रव शर्मा, यश यादव व कानपुर के आलोक यादव, आगरा के कुलदीप और बालिकाओं में बरेली की वर्षा रस्तोगी, महक सक्सेना, मेरठ की सुमन सिंह, श्वेता पाण्डेय, स्नेहा, इटावा की हेमा देवी, कानपुर की अनुष्का यादव ने स्वर्ण पदक जीते।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि नितिन रमेश गोकरन (प्रमुख सचिव, आवास एवं पीडब्लूडी) एवं विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार मेश्राम (वरिष्ठ आईएएस, अध्यक्ष डेफ जूडो एसोसिएशन ऑफ इण्डिया) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मुनव्वर अंजार (सीईओ यूपी जूडो एसोसिएशन व जितेन्द्र यादव ( क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, लखनऊ) भी मौजूद थे।