Friday - 1 November 2024 - 8:21 AM

मेरठ : ऑक्सीजन की कमी से 7 कोरोना मरीजों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

एक ओर उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं तो दूसरी ओर योगी सरकार कह रही है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। और तो और सरकार ने यह भी फरमान दे दिया है कि ऑक्सीजन की कमी की बात मीडिया से कहने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

योगी सरकार चाहे ऑक्सीजन, बेड, दवाई को लेकर कितने भी दावे करें मगर सच्चाई इसके उलट है। मंगलवार को मेरठ के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से कुल सात कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

निजी अस्पताल आनंद में तीन और केएमसी अस्पताल में चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई, क्योंकि ऑक्सीजन की कमी के कारण प्रेशर नहीं बना और मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिली।

आनंद अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. सुभाष यादव ने ऑक्सीजन की कमी की बात मानी। उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि ‘ऑक्सीजन की कमी लगातार बनी हुई है।’

उन्होंने कहा कि हमें 400 ऑक्सीजन सिलिडरों की रोजाना जरूरत होती है, लेकिन हमें 90 सिलिंडर ही मिल रहे हैं। मंगलवार को हमारी ऑक्सीजन सप्लाई खत्म हो गई थी। इस वजह से अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की मौत हो गई।

मेरठ के केएमसी अस्पताल के प्रमुख डॉ. सुनील गुप्ता ने भी ऑक्सीजन की कमी को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को तो चार मरीजों की मौत हुई ही, उससे एक दिन पहले यानी सोमवार को भी तीन मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हो गई थी।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि कल हमारे पास दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक ऑक्सीजन नहीं थी। अगर हमारे पास ऑक्सीजन होती तो हम उन्हें बचा लेते।

ये भी पढ़े:कोरोना संक्रमित डिप्टी CM दिनेश शर्मा की हालत बिगड़ी, PGI में हुए भर्ती

ये भी पढ़े: यूपी में सामने आए करीब 33 हजार नए मामले, एक्टिव केस तीन लाख पार

नितिन गडकरी ने भी माना ऑक्सीजन की कमी

मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी यह माना कि ऑक्सीजन, कोरोना टीका और अस्पतालों में बिस्तरों की कमी है। इससे लोगों की जान बचाने में दिक्कत हो रही है, पर सरकार कोशिश कर रही है।

नागपुर में एक कोरोना सेंटर का उद्घाटन करते हुए गडकरी ने कहा कि फिलहाल लोगों की जान बचाना जरूरी है और हम इस काम में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़े:तब सड़कों पर पैदल चलते मजदूर थे, अब तामीर होती कब्रे और जलती चिताएं

ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश में गरीबों को मिलेगा 25 किलो अनाज

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन नहीं थी, पर भिलाई स्टील प्लांट से वह मंगाई जा रही है। इसी तरह पहले ऑक्सीजन लाने के लिए टैंकर नहीं थे, लेकिन टैंकरों का इंतजाम किया जा रहा है।

क्या कहना है कि सीएम योगी का?

लखनऊ में रविवार को एक बैठक हुई जिसमें सीएम योगी ने आदेश दिया कि जो अस्पताल ऑक्सीजन की कमी की बात मीडिया से करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बैठक में मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों, डिविजनल कमिश्नरों और पुलिस महानिरीक्षकों को साफ निर्देश दिये हैं कि ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो जो ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर रहे हैं और इस बारें में मीडिया को जानकारी दे रहे हैं।

ये भी पढ़े:अदालत की फटकार के बाद जागा चुनाव आयोग, नतीजों के बाद…

ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर ने भारत में हो रहे कोविड टेस्ट पर उठाया सवाल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com