जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 13 चिकित्सा अधिकारियों के तबादलों में अपर निदेशक अयोध्या मंडल का अतिरिक्त प्रभार डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया है। चिकित्सा अधिकारियों के तबादले में तीन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। जिनको मंडल स्तर पर संयुक्त निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है।
अपर निदेशक बस्ती मंडल का अतिरिक्त चार्ज डॉ. चंद्रप्रकाश को दिया गया। डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक अयोध्या मंडल बनाया गया। अपर निदेशक अयोध्या मंडल का अतिरिक्त प्रभार भी डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव को मिला।
ये भी पढ़े:बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने पर हुआ सर्वे तो आये चौकाने वाले आंकड़े
ये भी पढ़े: आयुष्मान योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों की जांच होगी
डॉ. आशु पांडेय संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ तैनाती मिली हैं। डॉ. राजेंद्र कुमार गुप्ता मंडलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज, डॉ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात है।
ये भी पढ़े:मायवती के करीबी ये नेता क्यों हुए BSP से बाहर
ये भी पढ़े: UP में और कम हुए नए कोरोना केस, 108 मरीजों की हुई मौत
इसके अलावा डॉ. हरिदास अग्रवाल संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवीपाटन मंडल बनाया गया। डॉ. सतीश कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता मथुरा, डॉ. विनोद कुमार सीएमओ कन्नौज, डॉ. संजीव मांगलिक सीएमओ सहारनपुर, डॉ. राजेश कटियार वरिष्ठ परामर्शदाता कानपुर नगर, डॉ. अशोक कुमार राय सीएमओ कानपुर देहात, डॉ. अशोक कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय अयोध्या और डॉ. श्रीकांत शर्मा सीएमओ अंबेडकर नगर जिले में तैनात किया गया हैं।