Wednesday - 6 November 2024 - 3:12 PM

मीडिया मंच ने किया बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन, अधिकारी-पत्रकार हुए शामिल

लखनऊ. लखनऊ की परंपराओं को कायम रखते हुए राष्ट्रीय मासिक पत्रिका मीडिया मंच की ओर से जेठ महीने के पहले बड़े मंगलवार को गोमतीनगर के विरामखंड-2 में रामभवन पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल व लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने मीडिया मंच संपादक टीबी सिंह के साथ विधिवत पूजन के साथ भंडारे की शुरुआत की।

आचार्य अजय त्रिवेदी के द्वारा हनुमत श्लोकों व वंदन के बीच संपन्न करायी गयी भंडारे की पूजा में बड़े पैमाने पर अधिकारियों, पत्रकारों व आम श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

भंडारे का शुभारंभ करते हुए सहगल व इंद्रमणि ने श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद का वितरण भी किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बड़े मंगल को आयोजित किए जाने वाले भंडारे की परंपरा लखनऊ की गंगा-जमनी तहजीब की मिसाल है। उन्होंने मीडिया मंच संपादक टीबी सिंह को इस भंडारे के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

रामभवन पर देर शाम तक चले इस विशाल भंडारे में बजरंगबली का प्रसाद पाने के लिए बड़ी तादाद में लोग उमड़े। भंडारे में बड़े पैमाने पर साधु भी प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। भंडारा स्थल पर ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच दिन भर हनुमत भजन का कार्यक्रम चलता रहा।

मीडिया मंच के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने राजेंद्र सिंह, एलडीए में ओएसडी अरुण कुमार, पूर्व आईएएस एसके ओझा व श्रीप्रकाश सिंह, रविशंकर पांडे हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रमुख आनंद सिन्हा, हिन्दुस्तान टाइम्स के राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडे, मुकुल मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, गोलेश स्वामी, केपी सिंह, सिद्धार्थ कलहंस, अजय श्रीवास्तव, के न्यूज के कार्यकारी संपादक उत्कर्ष सिन्हा, राजेश मिश्रा, पीपी सिंह, एंथोनी सिंह, शिवशरण सिंह, धीरज त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी, संतोष श्रीवास्तव, विनीत कुमार आदि पहुंचे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com