जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक सीट पर सिमट गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी इस हार के लिए मीडिया और मुसलमानों को ज़िम्मेदार ठहराया है.
मायावती ने कहा है कि मीडिया ने जातिवादी द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बसपा के मूवमेंट को नुक्सान पहुंचाया और मुसलमान समाजवादी पार्टी की तरफ चला गया. मायावती ने अपनी पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को निर्देश दिया है कि वह टीवी डिबेट का हिस्सा नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि वह पार्टी प्रवक्ताओं को अब नई ज़िम्मेदारी देंगी.
बहुजन समाज पार्टी से बलिया की रसड़ा सीट से उमाशंकर सिंह चुनाव जीतने वाले एकमात्र विधायक हैं. उमाशंकर सिंह लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव जीते हैं. अपनी हार के बाद पहली बार बोलीं मायावती ने मुसलमानों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका वोट समाजवादी पार्टी की तरफ शिफ्ट हो जाने की वजह से बहुजन समाज पार्टी को बड़ा नुक्सान पहुंचा. उन्होंने मुसलमानों को चेताया कि समाजवादी पार्टी को वोट देना उनकी सबसे बड़ी भूल साबित होगी, क्योंकि एक तरफ मुसलमान एकतरफा समाजवादी पार्टी की तरफ गया तो दूसरी तरफ सपा के गुंडाराज से बचने के लिए लोग बीजेपी की तरफ चले गए.
यह भी पढ़ें : पंजाब में इस तरह सुनाई दी आप की धमक
यह भी पढ़ें : अखिलेश से मिलने पहुंचे शिवपाल, इन मुद्दों पर हुई बात
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बन रही है सूबे की सबसे लम्बी रेल टनल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते