Sunday - 29 September 2024 - 11:26 PM

मेधांश सक्सेना सर्वाधिक अंक के साथ ओपन वर्ग में बने विजेता

  • 41वां शिवानी कप संडे स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट
  •  वेटरन में कमलेश व महिला वर्ग में वर्तिका अव्वल

लखनऊ।  डीपीएस के मेधांश सक्सेना 41वां शिवानी कप संडे स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 6.5 अंक के साथ ओपन वर्ग के चैंपियन बने।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित 41 हजार रुपए की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट में वेटरन में कमलेश कुमार केसरवानी और महिला वर्ग में वर्तिका आर.वर्मा अव्वल रहे।
मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित टूर्नामेंट में ओपन वर्ग के सातवें व अंतिम राउंड के बाद डीपीएस के मेधांश सक्सेना 6.5 अंक के साथ अव्वल रहे। रवि शंकर, आरिफ अली व गौरव निषाद सभी के समान 6-6 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक के चलते क्रमश: दूसरे से चौथे स्थान पर रहे।

वेटरन 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कमलेश कुमार केसरवानी, कपिल कुमार खरे व अनिल बाजपेयी सभी ने 4-4 अंक अर्जित किए लेकिन टाईब्रेक स्कोर के आधार पर कमलेश पहले, कपिल दूसरे व अनिल तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में वर्तिका आर.वर्मा व आकांक्षा यादव के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रही। राजनंदिनी सिंह को दो अंक के साथ तीसरा स्थान मिला।

आयु वर्ग के मुकाबलों में अंडर-15 अनरेटेड श्रेणी में दक्ष अरोरा साढ़े 6 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। अविस्मत भारद्वाज, सृजन मौर्या व प्रकाश सिंह के समान 6-6 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: दूसरे से चौथा स्थान मिला।

अंडर-13 में लक्ष्य निगम 5 अंक के साथ पहले, मेधांश राज 4.5 अंक के साथ दूसरे व माहिर अग्रवाल 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-11 में कुशाल डे 5.5 अंक के साथ पहले व अक्षज सैनी 5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। यश प्रकाश मिश्रा 4.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

अंडर-9 में रेयांश कश्यप 5 अंक के साथ पहले, मोक्ष दुबे 4.5 अंक के साथ दूसरे व विवान अग्रवाल 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-7 में विवान अग्रवाल 5 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। दीपक आर्यन व आरना श्रीवास्तव के समान 4-4 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक के चलते क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। समापन समारोह में शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल व कॉलेजेस के सीईओ सुधीर दुबे ने पुरस्कार वितरित किए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com