लखनऊ। हाल ही में हुई 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को गुरुवार को आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश गुडविल ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में यूपी प्रेस क्लब में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नवीन अरोरा (आईपीएस) एवं महासचिव जावेद खान ने पदक विजेताओ को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नवीन अरोरा ने अपने आर्शीवचन में कहा कि स्वास्थ्य, आत्मसुरक्षा, आत्मविश्वास वृद्धि में ताइक्वाण्डो सहायक है, उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली ताइक्वाण्डो के प्रोत्साहन और उन्हें जरुरी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।
उत्तर प्रदेश की ताइक्वाण्डो टीम ने गत तीन से चार दिसंबर, 2022 तक देहरादून में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में 15 स्वर्ण, 28 रजत व 33 कांस्य पदक सहित कुल 76 पदक के साथ ओवरऑल उपविजेता ट्राफी जीती थी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश गुडविल ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव (संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग), कोषाध्यक्ष हिना हबीब, संयुक्त सचिव रज़ा हुसैन, सदस्य राजशेखर, खुर्शीद अहमद बख्शी, डा.एके शुक्ला व अन्य मौजूद थे।
यूपी के ये पदक विजेता किये गए सम्मानित
पुरुष : देवांश राव, तेजस सिंह, प्रसून दूबे, शिव प्रताप नारायन, आरव कश्यप, आशुतोष सिंह, निवान दीक्षित, ईशू यादव, अध्यान चौधरी, पीयूष यादव, विवेक यादव, अंश प्रताप सिंह, आदर्श कुमार, शिवम सिंह, सिद्धार्थ प्रशांत, लक्ष्य गंगवार, हिमांशु राय, वरदान ग्रीनवोल्ड, महफूज़ खान, ट्राय मार्क विलियम्स, सनी कुमार, बाबू अजप्पा यारामल्ली, अलोक कसौधन, सिद्धार्थ गुप्ता, सर्वज्ञ सेठ, कुलदीप सिंह, सत्यम कुमार गोंड, गर्वित सिंह, अभिउदय।
महिला : स्वधा सिंह, अर्नवी आर्या, प्रीशा सोहलत, देवांशी राव, अवनी गौर, सत्या सिंह, योगिता, खुशबु सिंह, श्रेया पंकज बोबडे, निशु यादव, प्रहर्षिता, सुधा निषाद, खुशी चौधरी, मेदनी तिवारी, आरुषि पारा जयसवाल, स्नेहा सिंह निषाद, अधिशा सिंह, आयत अहमद, स्वर्निका चटर्जी।