हाल ही में हुई कई प्रतियोगिता में पदक जीतकर नाम रोशन करने वाले ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों को आशियाना स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण के ज्योतिबा फुले जोनल पार्क के योगा हाल में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।
सभी पदक विजेताओं को अकादमी के निदेशक/मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अकादमी के पदाधिकारीगण ने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इन खिलाड़ियों ने लखनऊ के चौक स्टेडियम में हुई राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई इंटर स्कूल जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता और दिल्ली में हुई विजय कप इंटर स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2024 में अपनी उत्कृष्ट प्रतियोगिता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
यूपी स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 ( चौक स्टेडियम, 30-31 अगस्त 2024) :-
*क्योरगी :*
*स्वर्ण -* यशस्वी गुप्ता (सब जूनियर बालिका अंडर 30 किग्रा), नैंसी गौतम (जूनियर बालिका अंडर-49 किग्रा), गार्गी सिंह (सब जूनियर बालिका अंडर-48 किग्रा), *रजत -* मृत्युंजय त्यागी (सब जूनियर बालक अंडर-32 किग्रा)
*पूमसे :*
*स्वर्ण -* प्राची पाल (बालिका जूनियर), *रजत-* रेहत कबीर सिंह (सब जूनियर बालक), फ्रेया आनंद (बालिका कैडेट), खुशी शंखवार (बालिका जूनियर), *कांस्य -* कामिनी (बालिका जूनियर) , मृत्युंजय त्यागी (सब जूनियर बालक)
*विजय कप इंटर स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप -2024 (नई दिल्ली, 1 सितंबर 2024):-*
*क्योरगी :* स्वर्ण – सिद्धार्थ सिंह (सब जूनियर बालक अंडर-28 किग्रा)
*पूमसे :* रजत – सिद्धार्थ सिंह (सब जूनियर बालक)
*चौथी अंतर स्कूल जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप – 2024 (केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ, 8 सितंबर 2024) :-*
*क्योरगी :*
*स्वर्ण -* दिव्य राजवंश (सब जूनियर बालक अंडर-17 किग्रा), विनायक राजवंश (बालक पीवी अंडर-14 किग्रा), *रजत -* ध्रुव कुमार रावत (सब जूनियर बालक अंडर-23 किग्रा), दर्श मौर्या (सब जूनियर बालक अंडर-29 किग्रा), *कांस्य -* जय साहू (सब जूनियर बालक अंडर-40 किग्रा)
*पूमसे :*
*रजत -* दिव्य राजवंश (सब जूनियर बालक), वैष्णवी कुशवाहा (सब जूनियर बालिका), *कांस्य :* विनायक रजवंश (पीवी बालक), हर्षित भोज (जूनियर बालक)
*भवदीय*
*अतुल यादव*
*मोबाइल न : 9794126737*