- इंटर डिपार्टमेंटल फुटसॉल टूर्नामेंट
- पहला सेमीफाइनल- ऑपरेटिंग एवेंजर्स ने कामर्शियल चैलेंजर्स को 4-3 से हराया
- दूसरा सेमीफाइनल- मैकेनिकल मावरिक्स ने एक्सट्रा टाइम में सिक्योरिटी हंटर्स को 1-0 से हराया
लखनऊ। मैकेनिकल मावरिक्स और ऑपरेटिंग एवेंजर्स ने एनईआर लखनऊ के इंटर डिपार्टमेंटल फुटसॉल टूर्नामेंट में छठें दिन खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में एनईआर स्टेडियम, ऐशबाग पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में शनिवार को पहले सेमीफाइनल में ऑपरेटिंग एवेंजर्स ने टाईब्रेकर तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में कामर्शियल चैलेंजर्स को 4-3 से हराया। यह मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें दोनों टीमों ने गोल करने के लिए तेज शॉट खेले।
मैच का पहला गोल ऑपरेटिंग एवेंजर्स से अफजल ने 17वें मिनट में दागा। जवाब में कामर्शियल चैलेंजर्स से जीबी सोनकर ने 26वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। इसके बाद पूरे मैच में कोई गोल नहीं हो सका।
निर्धारित समय में मैच 1-1 से बराबरी पर रहा। टाईब्रेकर में ऑपरेटिंग एवेंजर्स से सुगंध, अफजल व हामिद ने गोल दागे। दूसरी ओर कामर्शियल चैलेंजर्स से राजू व सोनकर ही सफल शॉट खेल सके।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के खेल अधिकारी व प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अंबर प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल भी काफी संघर्षपूर्ण रहा जिसमें मैकेनिकल मावरिक्स ने एक्सट्रा टाइम तक चले मैच में सिक्योरिटी हंटर्स को 1-0 से हराया। मैच में निर्धारित समय में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी।
इसके बाद निर्णायकों ने मैच का परिणाम जानने के लिए एक्सट्रा टाइम का सहारा लिया जिसमें मैकेनिकल मावरिक्स से प्रशांत ने 51वें मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।