जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस से सांसद रहे गोविंदा ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में भेंट की। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर के मशहूर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की। सीएम योगी और गोविंदा की ये मुलाकात तकरीबन 30 मिनट तक चली।
दोनों की इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं और लोग इसमें अपने-अपने तरीके से मायने ढूंढने लग गए हैं। अटकलें लगाईं जा रही हैं कि क्या गोविंदा भी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। हालांकि ये सिर्फ अटकलें ही हैं इस सम्बन्ध में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : कांव-कांव से गांव-गांव तक नहीं पहुंचेंगे आन्दोलन
मिली जानकारी के अनुसार, मुलाकात के दौरान यूपी में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने गोविंदा से कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं। यहां अपार संभावनाएं हैं यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने गोविंदा को प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की। साथ ही उन्होंने गोविंदा को कुंभ मेले की पूरी विस्तार से जानकारी दी कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया।
यह भी पढ़ें : झारखंड : हेमंत सोरेन की ताजपोशी, तीन और मंत्रियों ने भी ली शपथ
यह भी पढ़ें : ‘गला दबाने’ से ‘गले पर हाथ’ लगाने तक बार-बार पलटी प्रियंका