जुबिली स्पेशल डेस्क
पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के सभागार में सोमवार को बैठक के दौरान जमकर बवाल काटा गया है। जानकारी के मुताबिक पूर्वी नगर निगम की बैठक में हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि मारपीट की नौबत तक आ गई।
इतना ही नहीं पार्षदों में जूता-चप्पल भी जमकर चली है। इस पूरे मामले में नेता विपक्ष 15 दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया है। इसके साथ ही विपक्षी पार्टी से पार्षद गीता रावत महापौर के आसन तक पहुंचकर हंगामा किया है।
इसके बाद मामला और तब बढ़ गया जब नेता विपक्ष मनोज कुमार त्यागी द्वारा पूर्व महापौर बिपिन बिहारी से जमकर बहस हुई और बाद में यह हाथापाई में बदल गई। इसके बाद सदन ना चलने देने की मंशा से निगम में प्रस्तुत एजेंडे को भी नेता सदन के हाथ से खींचकर फाड़ डालने की खबर है।
इसके बाद महापौर निर्मल जैन ने असंवेदनशील और असभ्य व्यवहार के कारण सदन की बैठक से 15 दिन तक के लिए निष्कासित करने का बड़ा कदम उठा डाला है।
यह भी पढ़ें : अन्ना हजारे ने दी मोदी सरकार को आखरी भूख हड़ताल की धमकी
यह भी पढ़ें : ज़िन्दगी में ही वायरल हो गई वसीम रिज़वी की कब्र
यह भी पढ़ें : अंडरवर्ल्ड डॉन और माफिया सरगना पर जारी हुए डाक टिकट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : दिल्ली के फुटपाथ पर सो रहा है आख़री मुग़ल बादशाह का टीचर
इस पूरी घटना पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। महापौर निर्मल जैन ने कहा कि पूर्वी निगम की साधारण सभा में विपक्षी पार्टी द्वारा अलोकतांत्रिक, असभ्य और अशोभनीय व्यवहार का उग्र प्रदर्शन किया गया, जिसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है।
#WATCH Uproar by Aam Aadmi Party and Bharatiya Janata Party councillors over misappropriation of funds and Centre's farm laws, at the office of East Delhi Municipal Corporation, in Delhi today pic.twitter.com/egpKhakUxD
— ANI (@ANI) December 28, 2020