जुबिली न्यूज डेस्क
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 पर लोकसभा में हुई चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए हैं। BSP प्रमुख का कहना है कि विपक्ष इसे संविधान का उल्लंघन बता रहा है, लेकिन राहुल गांधी जैसे नेता इस पर कुछ नहीं बोले। इससे मुस्लिम समाज में आक्रोश है और ‘INDIA’ गठबंधन में भी बेचैनी स्वाभाविक है।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट कर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल बहुजन समाज और धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से वंचित रखते आए हैं।
मायावती का तीखा हमला
मायावती ने लिखा, “बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों के रवैये के कारण बहुजनों की स्थिति बेहद बदहाल है। उत्तर प्रदेश में भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने की छूट है। बिजली और अन्य विभागों में तेजी से हो रहे निजीकरण से हालात और भी चिंताजनक हो गए हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन और अल्पसंख्यक वर्ग को ऐसे दलों से सतर्क रहना चाहिए, जो सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए काम करते हैं।
केंद्र सरकार से की पुनर्विचार की मांग
उन्होने ने पहले भी केंद्र सरकार से वक़्फ़ कानून के प्रावधानों पर पुनर्विचार करने की अपील की थी। हालांकि, वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 अब लागू हो चुका है। विपक्ष इसे नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की तरह संविधान के खिलाफ बता रहा है, वहीं सरकार का कहना है कि इससे वक़्फ़ संपत्तियों में पारदर्शिता आएगी।
ये भी पढ़ें-आगरा में करणी सेना का बवाल: पुलिस के सामने तलवारें लहराईं, नारेबाजी से गरमाया माहौल!
राजनीतिक गलियारों में हलचल
BSP प्रमुख के बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की एकजुटता पर सवाल उठने लगे हैं। देखना होगा कि राहुल गांधी और विपक्षी दल इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।