Tuesday - 29 October 2024 - 5:20 AM

मायावती तो पक्का बीजेपी ज्वाईन करेंगी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल ही आने वाला है, जिसे लेकर पूरे देश की निगाहें उस पर टिकी हुई हैं। वहीं फैसला आने के पहले ही राम मंदिर का मुद्दा सुर्ख़ियों में है। सोमवार को इस मामले में बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी ट्वीट करके सियासी महकमे में हलचल मचा दी है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद/ रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद आगे जो भी फैसला आए उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना चाहिए। यही व्यापक जनहित व देशहित में सर्वोत्तम होगा।

मायावती के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनका समर्थन करते नजर आए तो वहीं कुछ लोगों ने उनसे नाराजगी भी जाहिर की।

देवांशु गौतम ने लिखा कि, बहन जी आपका मुद्दा ये होना चाहिए न कि राम मंदिर पर क्या प्रतिक्रिया लोगो की होगी इसपर नही।

स्वतंत्र नाम के यूजर ने लिखा कि, मायावती तो पक्का बीजेपी ज्वाईन करेंगी।

सीएम ने इशारों-इशारों में कहा था- खुशखबरी मिलेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में राम मंदिर मामले को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर इशारों-इशारों में कहा कि हम सबका विश्वास है कि भगवान राम की शक्ति से आने वाले समय में हम लोगों को बहुत अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

सीएम योगी ने कहा प्रभु श्री राम मर्यादा के आदर्श हैं, जीवन में जब भी कोई कष्ट आता है तो हमे भगवान राम के जीवन से जुड़ी प्रसंग से प्रेरणा मिलती है। साथ ही सीएम ने कहा कि राम प्रत्येक व्यक्ति के घर-घर और सांस- सांस में बसे हैं।

कोर्ट तय करेगा कि फैसला किसके पक्ष में होता है

राम मंदिर मामले में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी बड़ी बात कही है। इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या को खुशखबरी जरूर मिलेगी, लेकिन कोर्ट हमेशा सबूतों के आधार पर फैसला करता है। साथ ही अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला करेगा हम उसे मानने को तैयार हैं। अंसारी ने कहा कि कोर्ट तय करेगा कि फैसला किसके पक्ष में होता है।

यह भी पढ़ें : महाराष्‍ट्र और हरियाणा में भी अंतर्ध्यान होगी कांग्रेस?

यह भी पढ़ें : क्या सच में गांधी परिवार की निगरानी कर रही है मोदी सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com