जुबिली स्पेशल डेस्क
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल उन्होंने अपने भतीजे को नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सारे पदों से हटाने का फैसला किया है।
इतना ही नहीं उन्होंने अपने उत्तराधिकारी को लेकर सारी स्थितियों को साफ करते हुए कहा है कि उनके जीते जी कोई पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं होगा।
मायावती ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सहित आल इंडिया के सभी छोटे-बड़े पार्टी पदाधिकारियों की साथ अहम बैठक की और उसके बाद इसका ऐलान किया है।
उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पद से हटाने का फैसला किया। वहीं अब उन्होंने अब आनंद कुमार और रामजी गौतम को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही दोनों के कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है।
मायावती ने कहा कि ऐसे में पार्टी के हित में आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है, जिसके लिए पार्टी नहीं बल्कि पूर्ण रूप से इनके ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेदार हैं। जिन्होंने आकाश आनंद के राजनीतिक करियर को भी खराब कर दिया है. अब इसके स्थान पर पूर्व की तरह ही आनंद कुमार ही पार्टी का सभी कार्य करते रहेंगे।
02-03-2025-BSP RELEASE-ALL INDIA PARTY MEETING PHOTOS pic.twitter.com/CzR35nsWlW
— Mayawati (@Mayawati) March 2, 2025
जहाँ तक इस मामले में आकाश आनन्द का सवाल है तो आपको यह मालूम है कि शोक सिद्धार्थ की लड़की के साथ इनकी शादी हुई है और अब अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद उस लड़की पर अपने पिता का कितना प्रभाव पड़ता है तथा आकाश पर भी उसकी लड़की का कितना प्रभाव पड़ता है तो यह सब भी अब हमें काफी गम्भीरता से देखना होगा जो अभी तक कतई भी Positive नहीं लग रहा है।
02-03-2025-BSP PRESS NOTE-ALL INDIA MEETING pic.twitter.com/bSR7HBqt7v
— Mayawati (@Mayawati) March 2, 2025
ऐसे में पार्टी व मूवमेन्ट के हित में आकाश आनन्द को पार्टी की सभी जिम्मेवारियों से अलग कर दिया गया है, जिसके लिए पार्टी नहीं बल्कि पूर्ण रूप से इसका ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेवार है तथा जिराने पार्टी को नुकसान पहुँचाने के साथ-साथ आकाश आनन्द के पोलिटिकल कैरियर को भी खराब कर दिया है।
और अब इसके स्थान पर पूर्व की तरह ही आनन्द कुमार ही पार्टी का सभी कार्य करते रहेंगे और यह पहले की तरह ही अभी भी मेरे लखनऊ व बाहर दौरे के दौरान् पार्टी का सभी कार्य करते रहते है जिसने अभी तक किसी भी मामले में मुझे निराश नहीं किया है अर्थात् इन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट को अभी तक कोई भी नुकसान नहीं पहुँचाया है