स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती एक बार फिर बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही है। उन्होंने मोदी सरकार को अपने रडार पर लेते हुए कहा कि बीजेपी की गलत पॉलिसी की वजह से गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी बढ़ गई है। इतना ही नहीं सत्ता का गलत इस्तेमाल करने की समस्याओं से आखिर कब देश को निजात मिल पाएंगी।
उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा है कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए नीति बनाकर सही तौर से काम करने की जरूरत है। मायावती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि बीजेपी व इनकी केन्द्र सरकार अपनी हर कमी, गलती व जनविरोधी नीतियों आदि को सही ठहराने के लिए पिछली सरकारों की गलतियों का जो सहारा लेती रहती है क्या यह उचित है? क्या इनके ऐसे रवैये से गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, सत्ता का दुरूपयोग आदि समस्याओं से देश को मुक्ति मिल पाएगी?
बीजेपी व इनकी केन्द्र सरकार अपनी हर कमी, गलती व जनविरोधी नीतियों आदि को सही ठहराने के लिए पिछली सरकारों की गलतियों का जो सहारा लेती रहती है क्या यह उचित है? क्या इनके ऐसे रवैये से गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, सत्ता का दुरूपयोग आदि समस्याओं से देश को मुक्ति मिल पाएगी?
— Mayawati (@Mayawati) July 17, 2019
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि देश में खासकर असम, बंगाल, बिहार व यूपी में बाढ़ की विभीषिका से लाखों गरीब परिवार बुरी तरह से प्रभावित हैं जिससे उनका जीवन काफी ज्यादा दुभर है। यह हर साल की समस्या है जिसपर केन्द्र व राज्य सरकारों को राहत व पुनर्वास के साथ-साथ दीर्घकालीन नीति बनाकर सही तौर से काम करने की जरूरत है। कुल मिलाकर अब देखना होगा कि मायावती के इस ताजे हमले का जवाब बीजेपी देती है या नहीं।