Tuesday - 7 January 2025 - 5:43 PM

दिल्ली चुनाव की तारीख घोषित होते ही मायावती ने किया बड़ा ऐलान

जुबिली न्यूज डेस्क 

देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो गई है.  निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. तारीखों का ऐलान होते ही बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी यह चुनाव लड़ेगी.

बीएसपी सुप्रीमो ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘दिल्ली विधानसभा का आमचुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत. बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है. उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेगी.’

मायावती ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा.’

ये भी पढ़ें-यूपी में 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

BSP चीफ ने जनता से की ये अपील

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मतदाताओं से अपील है कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बीएसपी पार्टी के उम्मीदवारों को ही वोट करें, यही अपील. इसी में ही जन व देशहित निहित एवं सुरक्षित.’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com