Wednesday - 30 October 2024 - 2:39 PM

मायावती ने हार के बाद दी पहली प्रतिक्रिया , जानें क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने पहली प्रतिक्रिया दी है.मायावती ने कहा है कि भविष्य में बीएसपी सोच समझकर मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव लगाएगी.

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बहुजन समाज पार्टी का ख़ास अंग मुस्लिम समाज उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद बीएसपी को ठीक से समझ नहीं पा रहा है. अब ऐसी स्थिति में इनको (मुस्लिम समाज) को सोच समझ के ही चुनाव में पार्टी द्वारा मौक़ा दिया जाएगा.”

“ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि भविष्य में इस बार की तरह बीएसपी को नुकसान का सामना नहीं करना पड़े.”मायावती ने कहा, “इस बार बीएसपी ने अकेले ही बेहतर रिजल्ट लाने के लिए हर सम्भव कोशिश की है. दलित वर्ग खासकर मेरी खुद की जाति के लोगों ने अधिकांश वोट बीएसपी को दिया है. मैं विशेषकर तेहदिल से आभार प्रकट करती हूं.”

मायावती ने यह भी कहा है कि जो नतीजे सामने आए हैं उस पर बीएसपी गंभीरता से कदम उठाएगी. मायावती ने यह भी कहा है कि चुनाव को बहुत लंबा नहीं खिंचना चाहिए. मायावती ने कहा कि आम लोगों के हितों के साथ चुनाव ड्यूटी में लगने वाले लाखों सरकारी कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के हित व सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस: जानें 2024 पर्यावरण का विषय, क्यों है इतना महत्वपूर्ण…

मायावती की बीएसपी लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है.2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी 10 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी.बीएसपी का वोट शेयर भी घटकर 19.34 फ़ीसदी से घटकर 9.36 फ़ीसदी पर आ गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com