जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में हाशिए पर खड़ी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने पार्टी को सूबे फिर से खड़ा करने की जिम्मेदार अपने भतीजे आकाश आनंद को सौंपी है। 2024 चुनाव से पहले पार्टी से दूर जाते कार्यकर्ताओं और वोटरों का भरोसा जीतने के लिए मायावती ने आकाश के युवा चेहरे को अपना अस्त्र बनाया है।
बीएसपी चीफ मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल बीएसपी चीफ ने मीटिंग के दौरान आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है।
बीते कुछ दिनों बसपा का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है। लोकसभा चुनाव हो या फिर विधान सभा चुनाव किसी में बसपा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। ऐसे बसपा चीफ मायावती लगातार पार्टी में बदलाव कर रही है ताकि आने वाले दिनों बसपा फिर से जिंदा हो सके।
इसी के तहत रविवार को मायावती ने बड़ा कदम उठाते हुए आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। ऐसे में मायावती के इस बड़े ऐलान से माना जा रहा है कि नेशनल स्तर पर आकाश आनंद अब बसपा नेतृृत्व करते हुए नजर आयेंगे और बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं। आकाश आनंद अभी बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक हैं और मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं।