जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने संभल में हुई हिंसा का ज़िक्र कर कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इसका राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले की ख़बरों पर भी प्रतिक्रिया दी.
मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए संभल में हुई हिंसा की आड़ में खासकर कांग्रेस और सपा मुस्लिम वोट को रिझाने में लगे हैं. उन्होंने कहा ये पार्टियां मुस्लिम समाज को संभल में आपस में लड़ा रही है. इससे मुस्लिम समाज को भी सतर्क रहना है.
उन्होंने बांग्लादेश का ज़िक्र करते हुए कहा, “इससे भी ज्यादा दुख की बात ये है कि जिनकी बदौलत से संसद में दलित वर्ग के सांसद पहुँचे हैं, वो भी अपनी-अपनी पार्टियों के आकाओं को खुश करने के लिए दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर अधिकांश चुप ही बैठ हैं.
मायावती ने कहा चाहे फिर दलित उत्पीड़न का मामला अपने देश का हो या फिर बांग्लादेश का हो. पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू बड़ी संख्या में ज़ुल्म-ज़्यादती का शिकार हो रहे हैं. इनमें अधिकांश संख्या दलितों और कमज़ोर तबके के लोगों की है.
ये भी पढ़ें-खान सर की रिहाई की हो रही मांग, पुलिस ने गिरफ्तारी से किया इंकार
विपक्ष की मुख्य पार्टी इस पर चुप है और मुस्लिम वोटों के लिए ’संभल-संभल’ चिल्ला रही है. बीजेपी सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाए ताकि शोषण का शिकार हो रहे लोगों को और परेशान न होना पड़े.