न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद सबकी नजरें अब 19 मई को होने वाले अंतिम चरण के मतदान पर टिकी हैं। वाराणसी और गोरखपुर समेत पूर्वांचल की 13 सीटों पर वोटिंग से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पीएम नरेंद्र मोदी पर पूर्वी यूपी के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़े: मिशन कुर्सी के लिए कांग्रेस का मास्टर प्लान तैयार, नायडू किस ओर लेंगे करवट
मायावती ने पीएम मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘पीएम मोदी का गुजरात मॉडल यूपी के पूर्वांचल की भी अति-गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन को दूर करने में थोड़ा भी सफल नहीं हो सका, जो घोर वादाखिलाफी है। मोदी-योगी की डबल इंजन वाली सरकार ने विकास के बजाए केवल जाति व साम्प्रदायिक उन्माद, घृणा व हिंसा ही देश को दिया है, जो अति-दुःखद’
मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘पूर्वांचल के साथ यह वादाखिलाफी व विश्वासघात तब हुआ है जब पीएम व यूपी के सीएम इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। योगी को तो गोरखपुर ने ठुकरा दिया है तो क्या ऐसे में पीएम श्री मोदी की जीत से ज्यादा वाराणसी में उनकी हार ऐतिहासिक नहीं होगी? क्या वाराणसी 1977 का रायबरेली दोहराएगा?’
ये भी पढ़े: फ्लाप हुआ महागठबंधन – शिवपाल
बतात चले कि पूर्वी यूपी में जिन 13 सीटों पर मतदान होने वाले हैं उन सभी सीटों पर बीजेपी ने 2014 के चुनाव में जीत हासिल की थी। बीजेपी के लिए बेहद अहम माने जाने वाले इस चरण में गठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है।