न्यूज डेस्क
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर उत्तर प्रदेश (यूपी) की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी और विश्वासघात का आरोप लगाया है।
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट करके कहा कि यूपी की जनता अगर उन्हें पीएम बना सकती है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।
मायावती ने ट्वीट करके कहा कि,
श्री नरेन्द्र मोदी यूपी में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है, जो सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।
समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और बसपा की गठबंधन की ‘सुप्रीम’ नेता बन चुकीं मायावती ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि बीएसपी-सपा-आरएलडी ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान करके व्यापक जनहित व देशहित हेतु आपस में गठबंधन किया जिससे जनता में उमंग पर बीजेपी की बौखलाहट स्पष्ट है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,
पीएम श्री मोदी ने अपने मन की बात सुनकर मनमानी की व स्वार्थ के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया, किन्तु बीएसपी-सपा-आरएलडी ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान करके व्यापक जनहित व देशहित हेतु आपस में गठबंधन किया जिससे जनता में उमंग पर बीजेपी की बौखलाहट स्पष्ट है