Saturday - 21 December 2024 - 11:57 AM

अंबेडकर के मुद्दे पर मायावती ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान

जुबिली न्यूज डेस्क

संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. अब अमित शाह के बयान को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती ने 24 दिसंबर को देशभर में आंदोलन करने की बात कही है.

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है, “देश के दलित, वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान और मानवीय हकूक के लिए अति-मानवतावादी और कल्याणकारी संविधान के रूप में असली ग्रंथ के रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर भगवान की तरह परम पूजनीय हैं. उनका अमित शाह की ओर से किया गया अनादर लोगों के दिलों को आहत पहुँचाता है.”

उन्होंने कहा है, “ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में कहे गए शब्दों से पूरे देश में सर्वसमाज के लोग काफ़ी आक्रोशित और आन्दोलित हैं. आंबेडकरवादी बीएसपी ने इस क्रम में उनसे बयान वापस लेने और पश्चाताप करने की माँग की है, जिस पर अभी तक भी अमल नहीं किया जा रहा है.”

ये भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र के 20 दिनों में 84 करोड़ स्वाहा! 

मायावती ने कहा है, “ऐसे में मांग न पूरी होने पर फिर पूरे देश में आवाज़ उठाने की बात बीएसपी द्वारा की गई. इसीलिए अब पार्टी ने अपनी इस मांग के समर्थन में 24 दिसम्बर 2024 को देशव्यापी आन्दोलन करने का फ़ैसला लिया है. उस दिन देश के सभी ज़िला मुख्यालयों पर पूर्णतः शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com